Indore: Indore-new Delhi Train, Which Was Canceled Earlier, Is Now Restored, Will Run On September 7. – Amar Ujala Hindi News Live

इंदौर नई दिल्ली ट्रेन 7 सितंबर को चलेगी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर से नई दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रेन (20958) अब 7 सितंबर को बहाल कर दी गई थी। पहले यह ट्रेन 7 से लेकर 16 सितंबर तक बंद कर दी गई थी,क्योकि उत्तर रेलवे ने पलवल-न्यू परीठला पर मेगा ब्लाॅक लिया है।
इसमें कुछ बदलाव हुआ है, इसलिए इंदौर-नई दिल्ली ट्रेन को 7 सितंबर के लिए बहाल कर दिया गया है, हालांकि इस ट्रेन की बुकिंग शुक्रवार को रेलवे ने शुरू नहीं की। 8 सितंबर के बाद इस ट्रेन की बहाली को लेकर रेल विभाग ने जानकारी नहीं दी है। शनिवार को ट्रेन की बुकिंग शुरू हो सकती हैै।
इंदौर से नई दिल्ली के बीच सप्ताह मेें तीन दिन चलने वाली ट्रेन यात्रियों के लिए ज्यादा सुविधाजनक है,क्योकि यह शाम को इंदौर से चलती है और सुबह छह बजे नई दिल्ली पहुंचा देती है, लेकिन मेगा ब्लाॅक के कारण इस ट्रेन को 9 दिन के लिए रद्द करनेे का फैसला लिया गया था। जिसमें अब संशोधन किया गया। मालवा एक्सप्रेस को भी अलग रुट से चलाया जाएगा।

Comments are closed.