Indore: Indore’s Prakhar Dave Included In National Advisory Committee, Only One Youth Included From Mp – Amar Ujala Hindi News Live

प्रखर दवे।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई 15 सदस्यीय राष्ट्रीय सलाहकार समिति में इंदौर से प्रखर दवे को भी शामिल किया है। मध्य प्रदेश से इस समिति में शामिल होने वाले वे अकेले युवा हैं। हाल ही में प्रखर भारत द्वारा ब्रिक्स यूथ समिट में रूस भेजे गए प्रतिनिधिमंडल में भी सदस्य थे।
बता दें कि बुधवार शाम को खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा 15 लोगों की सूची जारी हुई है। इसमें इंदौर के प्रखर के नाम की घोषणा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण व मन की बात कार्यक्रम में भी मेरा युवा भारत योजना का बार-बार जिक्र करते हैं। यह उनके ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में देखा जाता है। ऐसे में इस समिति की अहमियत और भी बढ़ जाती है।
यह समिति विभिन्न विभागों के कार्यक्रमों का विचार-विमर्श और समीक्षा एवं युवा मंत्रालय को युवा विकास और सशक्तिकरण के लिए नई नीतियों, तकनीकों, योजनाओं आदि पर परामर्श देने के साथ माय भारत की गतिविधियों का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करने में मदद करेगी। समिति में शामिल प्रखर इंदौर में कई सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अहम भूमिका में रहते हैं।
प्रखर दवे अपने कॉलेज के समय से सामाजिक एवं राजनीतिक पारिवारिक पृष्ठभूमि होने के कारण अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से समाज में कार्य कर रहे हैं। दिसंबर में होने वाले देश के पहले सोशियो कल्चरल फेस्टिवल लिट चौक व मृत्युंजय भारत न्यास के माध्यम से लगातार युवाओं के बीच सक्रिय रहते हैं।
Comments are closed.