Indore: Minister Vijayvargiya Said That If Shivaji Maharaj Was Not There, His Name Would Have Been Kalimuddin – Amar Ujala Hindi News Live

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर में शिवाजी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश का मालवा क्षेत्र शिवाजी के कारण ही मुगलों के आंतक से बचा रहा। उन्होंने यह भी कहा यदि शिवाजी महाराज नहीं होते तो उनका नाम कैलाश की जगह कलीमुद्दीन होता। उनके इस बयान की बड़ी चर्चा है।

Comments are closed.