Indore: More Than Rs 500 Crore Spent On Kanh River In Indore, Yet The River Is Contaminated, Has To Be Diverte – Amar Ujala Hindi News Live

इंदौर मेें यह ट्रीटमेंट प्लांट 200 करोड़ रुपये में बना था।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर से बहकर शिप्रा नदी में मिलने वाली कान्ह नदी के शुद्धिकरण पर बीते 10 वर्षों में 500 करोड़ रुपये खर्च हो चुके है, लेकिन कान्ह नदी साफ नहीं हो पाई। उज्जैन में त्रिवेणी संगम तक जाते जाते कान्ह नदी पवित्र शिप्रा को फिर दूषित कर देती है। इसके चलते उज्जैन में कान्ह नदी को बाइपास करने की योजना बनाना पड़ी। उस पर भी सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। आखिर इतना पैसा खर्च करने के बावजूद नदी साफ क्यों नहीं हो पा रही है? इस पर अब सवाल उठने लगे हैं।
Comments are closed.