Indore: Namaz Was Offered In Indore On Eid, Festive Spirit Was Seen In Muslim Areas – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On Mar 31, 2025 0 यह भी पढ़ें WPL 2025 से टीम का बड़ा ऐलान, इस भारतीय प्लेयर को बनाया गया… Feb 9, 2025 Jhunjhunu Bypoll: Bjp Workers Angry With Ticket… Oct 21, 2024 रमजान माह समाप्त होने के बाद इंदौर में सोमवार को ईद धूमधाम से मनाई गई। रविवार रात को ही मुस्लिमबहुल क्षेत्रों में त्यौहार की रौनक नजर आने लगी थी। मस्जिदें रोशनी से नहाई हुई थी और मुस्लिम लोग दुकानों में कपड़े, जूते, सैवईयां खरीदते नजर आए। सोमवार सुबह मस्जिदों व ईदगाहो में ईद की विशेष नमाज अदा हुई। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं यह खबर भी पढ़ें: इंदौर से सलमान खान को मिला हिंदू धर्म अपनाने का निमंत्रण, जानें मामला रविवार शाम को चांद नजर आने के बाद शहर काजी डाॅ. इशतरत अली ने सोमवार को ईद मनाने की घोषणा की। सोमवार को लोग नई परिधानों में नमाज पढ़ने पहुंचे। इसके बाद गले मिलकर एक-दूसरे को बधाईयां दी गई। शहर काजी बोले-नशे से दूर रहे, सफाई का ध्यान रखे इंदौर के ईदगाह मैदान पर सुबह विशेष नमाज अदा की। शहर काजी इशरत अली ने ईद पर अमन, चैन और भाईचारे के लिए दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि समाज के युवा नशे से दूर रहे। इससे उनका भविष्य तबाह हो रहा है। नशे के खिलाफ अभियान शुरू होना चाहिए। जो लोग नशे के कारोबार से जुड़े है। उन्हे प्रशासन को कड़ा सबक सीखाना चाहिए। शहर काजी ने बच्चों को भी मोबाइल से दूर रखने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहर सात बार से सफाई में नंबर वन है। समाजजन अपने-अपने इलाकों में सफाई का विशेष ध्यान रखे। देर रात तक खुली रही दुकानें इंदौर में सोमवार को ईद मनाए जाने की घोषणा के बाद रविवार देर रात तक राजवाड़ा, जवाहर मार्ग, एमजी रोड, क्लाथ मार्केट सहित अन्य दुकानें खुली रही। बंबई बाजार, खजराना, चंदन नगर, जूना रिसाला सहित शहर के अन्य मुस्लिमबाहुल्य क्षेत्र रोशनी और पकवानों की खुशबू से गुलजार थे। लोगों ने देर रात तक कपड़े, जूते, इत्र, सजावटी सामानों की खरीददारी की। Source link Like224 Dislike28 26802100cookie-checkIndore: Namaz Was Offered In Indore On Eid, Festive Spirit Was Seen In Muslim Areas – Amar Ujala Hindi News Liveyes