Indore News 10-year-old Boy Dies In Tragic Road Accident Near Gomatgiri – Amar Ujala Hindi News Live

Indore News
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर के गोम्मटगिरि क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 साल के मासूम करन की जान चली गई। बताया जा रहा है कि करन अपनी बुआ के बेटे कान्हा के साथ रविवार दोपहर जम्बूड़ी हप्सी से पैदल गोम्मटगिरि के पास नाश्ता लेने जा रहा था। तभी अचानक एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मासूम करन दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरंत ही स्थानीय लोगों ने उसे प्राथमिक उपचार दिलवाया और फिर अस्पताल भेज दिया गया। पहले उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां देर रात 1 बजे करन ने दम तोड़ दिया।
Comments are closed.