Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Bihar : मोहर्रम जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, करंट से झुलसे शख्स की मौत; कई घायल Huge Crowd Of Devotees Gathered To Perform Govardhan Parikrama In Mudia Mela In Mathura - Amar Ujala Hindi News Live Uttarakhand: बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त; भूस्खलन और मलबा आने से यात्रा हो रही प्रभावित, यमुनोत्री हाईवे बंद Digital Arrest: Digital Arrest Done By Posing As A Police Officer, Account Holder Arrested From Pithampur - Amar Ujala Hindi News Live A Young Man Died While Performing A Stunt In A Swimming Pool, Video Surfaced - Kota News Himachal: सीएम सुक्खू बोले- जयराम ठाकुर से बीते कल मेरी बात हुई, अब वह झूठ बोले तो इसमें मैं क्या करूं IND vs ENG: इंग्लैंड में भारत ने जीता मैच, सीरीज भी की अपने नाम; 2 खिलाड़ी बने बड़े हीरो रणवीर सिंह से एक दिन पहले इंस्टाग्राम से हटाए सारे पोस्ट, देखकर चौंके फैंस, क्या होने वाला है कोई नया धमाका? बरसाती मौसम में हो रही है कॉर्न चाट खाने की क्रेविंग, तो फॉलो करें ये बेहद आसान रेसिपी NIA: No Dalai Lama or Khalistani link in Himachal raid; 2 held in 'Donkey Route' human trafficking case | India News

Indore News: 31 New Rto Guidelines For School Buses, Non-compliance Will Invite Strict Action – Amar Ujala Hindi News Live


इंदौर जिले में संचालित स्कूली बसों के संचालन के संबंध में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। सभी स्कूलों को उनके स्कूल में संचालित उपयोगी तथा अनुपयोगी स्कूली बसों की जानकारी देना जरूरी होगा। साथ ही सभी स्कूली बसों का फिटनेस, बीमा, परमिट आदि जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य रहेगा। कोई भी कमी पाये जाने पर कार्रवाई होगी। साथ ही कहा गया है कि सभी स्कूली बसों में सुरक्षा के सभी प्रबंध सुनिश्चित किये जाये।

Trending Videos

Indore Couple Missing News: पिता ने घर पर टांगी सोनम की उल्टी तस्वीर,ताकि लौट कर आ सके बेटी

रेसीडेंसी में शहर में संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों के संचालकों और प्राचार्यों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने दिशा-निर्देशों और मोटरयान अधिनियम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और अपेक्षा की कि दिशा-निर्देशों और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाये। पालन में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाये। बताया गया कि कई स्कूली बसें ऐसी हैं, जिनका फिटनेस समाप्त हो गया है और उनका अभी तक नवीनीकरण नहीं कराया गया है, उन्हें निर्देश दिए गये कि वे उक्त बसों का फिटनेस करवायें अथवा अनुपयोगी होने पर उसकी जानकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में देवें। समस्त शैक्षणिक संस्थानों को निदेश दिए गये कि उनके संस्थान की बसों के समस्त वैध दस्तावेजों की जानकारी एवं उनके परिसर में खड़ी अनुपयोगी वाहनों की जानकारी उपलब्ध कराएं। बैठक में एडिशनल डीसीपी ट्राफिक संतोष कुमार कौल, एआरटीओ अर्चना मिश्रा एवं राजेश गुप्ता भी मौजूद थे।

बैठक में शैक्षणिक संस्थानों को उनकी बसों के वैध प्रमाण पत्र एवं बसों में लगाई जाने वाली कीएलटीडी डिवाईस, स्पीड गवर्नर, एफएपीएस (अग्नि सुरक्षा उपकरण), सीसीटीवी केमरा इत्यादि की जानकारी उपलब्ध कराये जाने हेतु फार्मेट उपलब्ध कराया गया। कुछ शैक्षणिक संस्थान के संचालकों/प्रतिनिधियों द्वारा ऑटोमेटेस टेस्टिंग सेन्टर (ATS)/फिटनेस सेन्टर एवं Vehicle Location Tracking Device (VLTD) लगाने वाले अधिकृत एजेन्सियों द्वारा समय पर कार्य न करने एवं डिवाईस में आ रही समस्याओं के संबंध में बताया गया, उनके द्वारा इस संबंध में लिखित आरटीओ के समक्ष शीघ्र  प्रस्तुत करने हेतु कहा गया।

गोल्डन इन्टरनेशल स्कूल केट रोड इंदौर एवं जे जी पब्लिक स्कूल महू की ओर से उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा ड्रायवरों के मादक पदार्थ (शराब) के सेवन को रोकने हेतु ब्रिचिंग एनेलाईजर मशीन क्रय की गई जिससे उनके द्वारा प्रतिदिन दो बार सुबह एवं दोपहर को ड्रायवरों की जांच की जाती है, जिससे शराब पीकर वाहन चलाने पर अंकुश लगाया जा सके। अन्य सभी स्कूल को भी उक्त मशीन क्रय कर सतत् निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया।

स्कूल बसों के सुरक्षात्मक संचालन हेतु दिशा-निर्देश:-

1. उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देशों (Guideline) का अक्षरशः पालन जरूरी।

2. स्कूल बस का रंग पीला होना चाहिए।

3. बसों के आगे-पीछे “स्कूल बस” लिखा होना चाहिए, अगर किसी एजेन्सी से बस अनुबंध पर ली गई है तो उस पर “ऑन स्कूल ड्यूटी” लिखा होना चाहिए।

4. बसों में प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स (First-Aid Box) होना चाहिए।

5. बस में परिवहन विभाग द्वारा स्वीकृत स्पीड गवर्नर लगा होना चाहिए।

6. प्रत्येक स्कूल बस में सुरक्षा हेतु हॉरिजेंटल ग्रिल लगे होने चाहिए।

7. प्रत्येक बस में आग बुझाने के उपकरण (Fire Extiguisher) होना चाहिए।

8. बस पर स्कूल का नाम और फोन नम्बर लिखा होना चाहिए।

9. बस में सीट के नीचे बैग रखने की व्यवस्था होना चाहिए।

10. प्रत्येक स्कूल बस चालक को कम से कम 5 साल का भारी वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए।

11. बसों में कंडक्टर/टीचर/माता-पिता/अभिभावक में से कोई एक जरूर होना चाहिए, बच्चों की देखभाल के लिए। (स्कूल बस में छात्राओ को लाना या ले जाने किया जा रहा है, तो सम्बंधित बस में महिला चालक या परिचालक का होना आवश्यक है)

12. चालक का कोई चालान नहीं होना चाहिए और न ही उसके खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज हो।

13. स्कूल प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रत्येक स्कूल बसें आपातकालीन निकास द्वार स्थापित हो।

14. स्कूल बस में जीपीएस और सीसीटीवी अनिवार्य है और उन्हें हर समय काम करने की स्थिती में रखा जाना चाहिए।

15. स्कूल बस में परदे या शीशे में फिल्म नहीं होना चाहिए ताकि अन्दर की गतिविधियां बाहर से दिखाई दे।

16. स्कूल बस के अन्दर पर्याप्त रोशनी व सफाई होनी चाहिए।

17. बच्चों की सुरक्षा के लिए बस की सीटें गैर ज्वलनशील सामग्री की होनी चाहिए।

18. स्कूल बस पर रिफ्लेक्टि टेप और स्टॉप साइन होना चाहिए।

19. सभी स्कूल बस चालकों के पास वैध रजिस्ट्रेशन फिटनेस, परमिट, पीयूसी, बीमा होना चाहिए।

20. स्कूल बस में स्टेपनी टायर और मरम्मत किट होना चाहिए।

21. बस में इमरजेंसी सायरन और अलार्म बेल/पैनिक बटन होना चाहिए। (बस में हर सीट के बाद पैनिक बटन लगा हो)

22. बस चालक वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करे।

23. वर्षा काल में यदि पुल/पुलिया पर पानी का अधिक बहाव होने पर पुलिया पार न करे।

24. विद्यार्थियों को सीमित संख्या में, क्षमता के अनुसार ही परिवहन किया जावे।

25. स्कूल संचालकों द्वारा समय-समय पर बस चालको की कॉउंसलिंग ट्रैनिंग कि जाए।

26. स्कूल प्रबंधन व बस संचालकों द्वारा जीपीएस व सीसीटीवी के माध्यम से सुचारू रूप से निगरानी रखी जावे।

27. बसों के दरवाजे के अन्दर से बन्द करने की व्यवस्था होनी चाहिए।

28. स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों और पालकों से वाहन चालकों के संबंध में जानकारी/फीडबैक प्राप्त की जाये।

29. बस चालक व परिचालक का यूनिफार्म में होना अनिवार्य है।

30. बस के केबिन में छात्र-छात्राओं को न बैठाया जाये।

31. वर्षाकाल के दौरान वाहनों के संचालन हेतु पालन किये जाने वाले दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।



Source link

2851060cookie-checkIndore News: 31 New Rto Guidelines For School Buses, Non-compliance Will Invite Strict Action – Amar Ujala Hindi News Live
Artical

Comments are closed.

Bihar : मोहर्रम जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, करंट से झुलसे शख्स की मौत; कई घायल     |     Huge Crowd Of Devotees Gathered To Perform Govardhan Parikrama In Mudia Mela In Mathura – Amar Ujala Hindi News Live     |     Uttarakhand: बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त; भूस्खलन और मलबा आने से यात्रा हो रही प्रभावित, यमुनोत्री हाईवे बंद     |     Digital Arrest: Digital Arrest Done By Posing As A Police Officer, Account Holder Arrested From Pithampur – Amar Ujala Hindi News Live     |     A Young Man Died While Performing A Stunt In A Swimming Pool, Video Surfaced – Kota News     |     Himachal: सीएम सुक्खू बोले- जयराम ठाकुर से बीते कल मेरी बात हुई, अब वह झूठ बोले तो इसमें मैं क्या करूं     |     IND vs ENG: इंग्लैंड में भारत ने जीता मैच, सीरीज भी की अपने नाम; 2 खिलाड़ी बने बड़े हीरो     |     रणवीर सिंह से एक दिन पहले इंस्टाग्राम से हटाए सारे पोस्ट, देखकर चौंके फैंस, क्या होने वाला है कोई नया धमाका?     |     बरसाती मौसम में हो रही है कॉर्न चाट खाने की क्रेविंग, तो फॉलो करें ये बेहद आसान रेसिपी     |     NIA: No Dalai Lama or Khalistani link in Himachal raid; 2 held in ‘Donkey Route’ human trafficking case | India News     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088