Indore News: Bhawna, Who Was Shot By Her Friend, Was Married And Her Husband Had Abandoned Her – Amar Ujala Hindi News Live
इंदौर के महालक्ष्मी नगर में दोस्त की गोली का शिकार हुई भावना सिंह की हत्या के आरोपी इंदौर में कार छोड़कर बाइक से भागे है। उनकी तलाश में पुलिस टीम अलग-अलग जगह रवाना हुई है। उधर उसके परिवार में कोई नहीं है। हत्या की खबर मिलने के बाद ग्वालियर से उसका एक मुंहबोला भाई इंदौर आया है। उसने ही भावना का इंदौर में अंतिम संस्कार किया। भावना के बारे में पुलिस को पता चला कि दस साल पहले उनके माता-पिता का निधन हो चुका है।
