Indore News Bsf 52nd Shooting Competition: India’s Best Shooters Compete For Glory – Amar Ujala Hindi News Live

INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विस्तार
भारत की पहली रक्षा पंक्ति, सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 52वीं इंटर-फ्रंटियर प्लाटून वेपन शूटिंग प्रतियोगिता केंद्रीय आयुध और युद्ध कौशल विद्यालय (CSWT), इंदौर के रेवती रेंज पर शुरू हुई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ BSF के महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी ने किया। यह प्रतियोगिता 6 दिनों तक चलेगी, जिसमें BSF की सभी 11 फ्रंटियर की सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये टीमें सटीक निशानेबाजी, रणनीतिक युद्धक तकनीक और मुकाबला तत्परता जैसी कठिन चुनौतियों का सामना करेंगी। BSF का हमेशा से बेहतरीन शूटर तैयार करने का इतिहास रहा है, और यह वार्षिक प्रतियोगिता युद्ध क्षेत्र की शूटिंग तकनीकों को निखारने, टीमवर्क को मजबूत करने और अनुशासन एवं सटीकता के उच्चतम मानकों को स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है।

Comments are closed.