Indore News: Cm Mohan Yadav To Visit Indore Today, To Inaugurate ₹381 Crore Development Projects – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On Jun 26, 2025 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी बुधवार को इंदौर जिले के प्रवास पर रहेंगे। उनका आगमन शाम 4:10 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर होगा। इंदौर पहुंचने के बाद वे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और शाम 7:40 बजे विमान द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे। इस यात्रा को लेकर प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं Raja Sonam: राजा की हत्या में पकड़ाया ग्वालियर का बिल्डर, बोला सच सुन लो… आपातकाल की विभीषिका पर होगी विशेष संगोष्ठी इंदौर मीडिया सह प्रभारी नितिन द्विवेदी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री आपातकाल की विभीषिका पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में भाग लेंगे। नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के काले अध्याय के 50वें वर्ष के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी इंदौर द्वारा ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में शाम 4:00 बजे संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे, जबकि राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी मुख्य वक्ता के रूप में तथा पूर्व मंत्री अजय विश्नोई विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सीनियर सिटीजन बिल्डिंग का करेंगे लोकार्पण सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित सीनियर सिटीजन बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे। यह बिल्डिंग 16 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई है, जिसमें कुल 32 फ्लैट बनाए गए हैं। यह परियोजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सुरक्षित और सुलभ आवास प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। 381 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मुख्यमंत्री द्वारा इस दौरे के दौरान इंदौर शहर को लगभग 381 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी जाएगी। इसमें एमआर-11 की मास्टर प्लान की रोड, योजना 136 में 100 करोड़ की लागत से बनने वाली बिल्डिंग, टीपीएस योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य और जल टंकियों के निर्माण कार्य शामिल हैं। प्राधिकरण द्वारा टीपीएस-4 में रोड और क्रश बैरियर, मास्टर प्लान रोड, बिजली के सब-स्टेशनों, योजना 166 में विद्युतीकरण, टीपीएस-10 के अंतर्गत ग्राम बांगड़दा, पाल कांकरिया और टिगरिया बादशाह में कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही योजना 151 और 169बी में 21 मीटर ऊंची पानी की टंकियों का भी निर्माण कराया जा रहा है। यह भी पढ़ें Delhi News: जेएनयू छात्र संघ पदाधिकारियों को कुलगुरु ने दी… Jun 28, 2025 Transfer News: पीपीएस अफसरों का तबादला, उपासना पाण्डेय को… Dec 21, 2024 Source link Like0 Dislike0 29536000cookie-checkIndore News: Cm Mohan Yadav To Visit Indore Today, To Inaugurate ₹381 Crore Development Projects – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.