Indore News: Friend Strangled With Rope In Car, Body Taken To Forest And Buried, Three Accused Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक गजानंद।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर के राऊ क्षेत्र से गायब हुए युवक की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। युवक को उसके दोस्त अपहरण कर पालातपानी ले गए। वहां उसका गला घोटा, फिर राजपुर के जंगलों मेें लाश को गाढ़ दिया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन, टोल फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगा लिया और हत्या मेें शामिल तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पुलिस शव बरामद करने आरोपियों को लेकर जंगल पहुंची है।
राऊ पुलिस थाने में 23 अगस्त को गजानंद परिहार की गुमशुुदगी दर्ज हुई थी। पुलिस ने उसके दोस्तों सेे पूछताछ की और शंका होेने पर आशीष पंवार और उसके दो साथी धीरज और राहुल को पकड़ लिया।
पूछताछ मेें पता चला कि गजानंद ने पत्नी के इलाज के लिए आशीष से 32 हजार रुपये लिए थे, लेकिन वह चुका नहीं पा रहा था। इसे लेकर दोनों में विवाद भी हुआ था। पुलिस के अनुसार 23 अगस्त को गंजानद को आशीष ने अपनी कार मेें ड्रायवर सीट के बगल वाली सीट पर बैठाया और पातालपानी रोड पर रस्सी से उसका गला घोट दिया। पहले वे लाश को पातालपानी के जंगलों मेें ठिकाने लगाना चाहते थे, लेकिन बाद मे वे लाश को लेकर राजपुर के जंगल पहुंचे और वहां गाड़ दिया।
पुलिस की जांच को भटकाने के लिए गजानंद के मोबाइल को उन्होंने महू से उज्जैन जाने वाली ट्रेन में फेंक दिया था। पुलिस को पहले फोन की लोकेशन महू मिली, इसके बाद उज्जैन मिली। आरोपियों के फोन की लोकेशन भी वहां मिली। बाद में महू मार्ग के टोल पर भी गजानंद उनकी कार में सवार दिखा। इसके बाद पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें राजपुरा के जंगल लेकर पुलिस गई है, ताकि उनकी बताई जगह पर खुदाई कर लाश बरामद की जा सके।

Comments are closed.