Indore News: Government Returns 1 Crore Due To Pending Dbt, Children’s Bal Ashirwad Scheme Payment Released – Amar Ujala Hindi News Live
लंबे समय से घोषित होने के बावजूद, अनाथ बच्चों को बाल आशीर्वाद योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। आखिरकार शासन ने हजारों बच्चों को चार करोड़ 48 लाख रुपए की राशि जारी की लेकिन इसमें भी 223 बच्चे मदद नहीं ले पाए। इस योजना के अंतर्गत हर माह चार हजार रुपए की राशि उन बच्चों को दी जाती है, जिन्होंने अपने पिता को खो दिया है। हालांकि, फंड की कमी के कारण यह राशि तीन से चार महीने तक रुकी रही थी, जिससे इन बच्चों को समय पर लाभ नहीं मिल सका। इंदौर जिले के 1173 बच्चों का नाम इस सूची में था, लेकिन 223 बच्चों के बैंक खातों का वेरिफिकेशन पूरा नहीं हो सका, जिसके कारण उन्हें यह राशि नहीं मिल पाई।

Comments are closed.