Indore News High-speed Car Wrecks Four Vehicles And Crashes Into Shop And Atm In Indore, Five Drunk Youths In – Amar Ujala Hindi News Live

Indore News
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर के सदर बाजार क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर खड़ी चार गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद यह कार फुटपाथ पर चढ़ते हुए एक दुकान और एटीएम में घुस गई। हादसे की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत बाहर निकल आए। कार में सवार पांच में से दो युवक मौके से फरार हो गए, जबकि तीन को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह दुर्घटना सदर बाजार की बाम्हबाग कॉलोनी में रात करीब ढाई बजे हुई।

Comments are closed.