Indore News Indore Photographer Ends Life, Blames Wife And In-laws In 14-page Suicide Note – Amar Ujala Hindi News Live

Indore News
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर के बाणगंगा इलाके में नितिन पडियार (28) नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने 14 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें अपनी पत्नी और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए। नितिन यादव नंद नगर का निवासी था और इवेंट फोटोग्राफी का काम करता था। सोमवार रात जब उसका बड़ा भाई सूरज उसे खाने के लिए बुलाने गया, तो नितिन को फंदे पर लटका हुआ पाया। सुसाइड नोट में नितिन ने लिखा, “मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ मेरी पत्नी हर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा, साली मीनाक्षी और वर्षा शर्मा हैं। मम्मी, मेरे जाने के बाद रोना मत। मैं वापस तुम्हारा बेटा बनकर आऊंगा। भारत सरकार से विनती है कि शादी के कानून में बदलाव करें, क्योंकि महिलाएं इसका दुरुपयोग कर रही हैं।

Comments are closed.