Indore News Massive Fire Destroys 7 Shops, Causes Huge Losses In Nipania – Amar Ujala Hindi News Live

भीषण आग में जली दुकानें।
– फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विस्तार
इंदौर के निपानिया इलाके में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसने देखते ही देखते सात दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस आग से भारी नुकसान हुआ है, जिसमें दुकानों का फर्नीचर, मशीनें और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि ऑटो गैरेज में खड़ी 15 से ज्यादा बाइक भी इस हादसे में जल गईं। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को करीब 9 टैंकर पानी का इस्तेमाल करना पड़ा।

Comments are closed.