Indore News Massive Fire In Gnt Market, Royal Cooler Company Warehouse Gutted – Amar Ujala Hindi News Live
इंदौर के जीएनटी मार्केट में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि उसका धुआं काफी दूर तक नजर आ रहा था। यह आग कूलर बनाने वाली रॉयल कूलर कंपनी और कविराज मेटल इंडस्ट्रीज में लगी थी।
