Indore News Meghdoot Chopati – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On Jan 7, 2025 {“_id”:”677d3324bd4528821e041fde”,”slug”:”indore-news-meghdoot-chopati-2025-01-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Indore News: 40 साल पुरानी मेघदूत चौपाटी खत्म, उधार लेकर घर चला रहे दुकानदार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} मेघदूत चौपाटी के सामने धरने पर बैठे दुकानदार। – फोटो : अमर उजाला, इंदौर यह भी पढ़ें Kalash Sthapna Muhurat on shardiya navratri 2024 time pooja… Oct 2, 2024 Silver Price Today: चांदी की कीमत में भयानक गिरावट, चेक करें… Nov 29, 2024 विस्तार इंदौर की विश्वप्रसिद्ध मेघदूत चौपाटी के दुकानदारों के आंसू थम नहीं रहे हैं। चौपाटी हटने के बाद आज से दुकानदारों ने अनशन और धरना शुरू किया है। मेघदूत गार्डन के सामने ही सभी दुकानदार धरने पर बैठे हैं और उनकी मांग है कि उन्हें दुकान लगाने के लिए नगर निगम के द्वारा कहीं पर जगह दी जाए। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पांच हजार लोगों का रोजगार खत्म मेट्रो का स्टेशन बनने की वजह से मेघदूत चौपाटी को हटाया गया है। चौपाटी से 500 से अधिक दुकानें हटाई गई हैं और पांच हजार लोगों का रोजगार यहां पर खत्म हुआ है। यहां पर युवा, बुजुर्ग और महिलाएं सभी वर्ग छोटे बड़े व्यापार करते थे। कई परिवार पूरी तरह से यहां लगी हुई अपनी दुकानों पर ही निर्भर थे। बच्चों की फीस नहीं भरी, उधार लेकर घर चला रहे अमर उजाला से बातचीत में आनंद मिश्रा ने बताया कि वे घर भी नहीं चला पा रहे हैं। मिश्रा ने बताया कि कई लोगों ने बच्चों की फीस नहीं भरी है, उधार लेकर घर का खर्च चला रहे हैं। मिश्रा ने कहा कि जब तक प्रशासन उन्हें नई जगह पर दुकान नहीं लगाने देता वे धरने पर बैठे रहेंगे। मंगल सिटी के पीछे जगह देने वाला था निगम मिश्रा ने कहा कि नगर निगम उन्हें कहीं दुकान लगाने की वजह दे और उसका शुल्क भी ले। सभी दुकानदार शुल्क देने को भी तैयार हैं। मिश्रा ने कहा कि मंगल सिटी के पीछे जगह देने के लिए कहा था लेकिन वहां पर भी बाद में मना कर दिया। आंखों में आ गए आंसू अमर उजाला से बातचीत के दौरान ममता बिष्ट की आंखों में आंसू आ गए। ममता ने बताया कि वे 8 साल से यहां पर दुकान लगा रही हैं। पूरा परिवार दुकान पर ही आश्रित है। दुकान बंद होने के बाद बच्चों की फीस और घर में राशन तक की दिक्कत आ गई है। ममता ने कहा कि हम मेहनत करके घर चलाना चाहते हैं। हम कहां जाएंगे और क्या करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव से हमारा निवेदन है कि वे हमारे दर्द को समझें और हमें रोजगार के लिए जगह दें। निगम कमिश्नर बोले हाकर्स जोन में जगह दे सकते हैं नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा के मुताबिक मेघदूत चौपाटी को शहर हित में हटाया गया है। वहां पर अतिक्रमण की वजह से बहुत सी परेशानियां आ रही थी। जो भी दुकानदार हटे हैं वे नगर निगम के हाकर्स जोन में निःशुल्क जगह ले सकते हैं। इसके अलावा नगर निगम शहर में जो निगम के मार्केट बना रहा है वहां पर दुकानें बोली की प्रक्रिया से ली जा सकती हैं। आंकड़े 40 साल पुराना बाजार 500 दुकानें हटाई गई 5 हजार लोगों का रोजगार खत्म 10 से 15 हजार ग्राहक हर दिन आते थे Source link Like0 Dislike0 21971800cookie-checkIndore News Meghdoot Chopati – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.