
कल पुलिस राधे और रणजीत को ले गई थी।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा 2025 के लिए जारी नोटिफिकेशन के बाद केवल 158 पदों की घोषणा होने से विवाद गहराता जा रहा है। इस निर्णय के खिलाफ पहले से नाराज युवाओं में रोष और बढ़ गया है। हाल ही में हुए आंदोलन के प्रमुख और एनईवाययू के संयोजक राधे जाट और रणजीत किशानवंशी को पुलिस द्वारा ले जाने की सूचना है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें कौन सी पुलिस ले गई है। घरवाले और दोस्त भी उनकी स्थिति से अनजान हैं।

Comments are closed.