Indore News Road Accident Father Killed, Son Critical Family Accuses Hospital Of Negligence – Amar Ujala Hindi News Live

Indore News
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर के समीप तिल्लौर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल बेटे को तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार ने आरोप लगाया है कि एमवाय अस्पताल में करीब चार घंटे तक सही उपचार नहीं मिलने के कारण पिता की मृत्यु हुई। खुड़ैल पुलिस के अनुसार, राकेश वर्मा (42) निवासी तिल्लौर खुर्द की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई और उनका 20 वर्षीय बेटा यश गंभीर घायल हो गया। हादसा उनके घर से लगभग एक किलोमीटर पहले हुआ, जब एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद गंभीर हालत में दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां रात करीब 3 बजे राकेश ने दम तोड़ दिया।

Comments are closed.