Indore News Stamp Duty Hike From April 1, Land Prices To Rise In 4972 Locations – Amar Ujala Hindi News Live
1 अप्रैल से लागू होने वाली नई गाइडलाइन के तहत स्टाम्प ड्यूटी में 10 प्रतिशत से लेकर 274 प्रतिशत तक की भारी बढ़ोतरी की जा रही है। इससे जुड़े सभी प्रस्तावों को अंतिम मंजूरी के लिए आज भोपाल मुख्यालय भेजा जाएगा। पंजीयन विभाग ने इस प्रस्तावित गाइडलाइन पर प्राप्त 138 दावे-आपत्तियों का समाधान कर दिया है। इसके परिणामस्वरूप 70 नई कॉलोनियों को शामिल किया गया है, साथ ही कई गांवों की गाइडलाइन दरों में भी इजाफा किया गया है। अब कुल मिलाकर 4972 स्थानों पर सरकारी जमीन की कीमतें बढ़ जाएंगी और इन्हीं के आधार पर स्टाम्प ड्यूटी वसूली की जाएगी।
