Indore News: Umang Singhar Slams Government Over Tribal Atrocities, Census Delay, And Land Mafia Nexus – Amar Ujala Hindi News Live – Indore News:उमंग सिंघार का बड़ा हमला
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह द्वारा पहलगाम हमले को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। सिंघार ने कहा कि पार्टी ने इस मामले को नोटिस में लिया है और इस पर जो भी कार्यवाही करनी होगी, वह पार्टी का आलाकमान करेगा। शनिवार को इंदौर में ‘संविधान बचाओ’ विषय पर मीडिया से चर्चा करते हुए सिंघार ने यह बात कही। उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर आतंकवादियों से मिले होने का आरोप लगाया था और कहा था कि कांग्रेस को उनसे समर्थन वापस लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को भी सोच-समझकर बोलने की नसीहत दी थी।
