
सड़कों पर बह निकला पानी।
– फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर
विस्तार
इंदौर में शनिवार को झमाझम बारिश हुई। एक घंटे हुई तेज बारिश में शहर की सभी सड़कों पर पानी बह निकला। दो दिन से बादलों के बीच उमस और गर्मी भी जारी थी। तेज बारिश से लोगों को राहत मिली और मौसम में ठंडक घुल गई। करीब 40 मिनट की तेज बारिश में ही 15 MM (आधा इंच से ज्यादा) पानी बरस गया। तेज हवा के साथ बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई। दिन में तापमान 32.6 डिग्री था, जो बारिश के बाद शाम साढ़े पांच बजे लगभग 7 डिग्री से ज्यादा गिरकर 25 डिग्री रह गया।
कई क्षेत्रों में लगा जाम
तेज बारिश की वजह से शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया। इससे खजराना चौराहा, कनाड़िया बायपास, एबी रोड BRTS, गोकुल नगर सहित कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया। इस साल इंदौर में जून में सामान्य से कम बारिश हुई है। जून में छह इंच बारिश होती है लेकिन इस बार 3 से साढ़े तीन इंच बारिश ही हो पाई है।

Comments are closed.