Indore News: Woman Councillor And Her Husband Beaten Up In A Restaurant – Amar Ujala Hindi News Live
Indore News: विजय नगर, इंदौर में महिला पार्षद और उनके पति के साथ रेस्टोरेंट में अपशब्द बोलने पर तीन युवकों और एक युवती ने मारपीट कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, आरोपियों की पहचान की जा रही है।

Indore News
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
यह घटना इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में हुई, जहां वार्ड 46 से कांग्रेस की पार्षद शेफू कुशवाह और उनके पति आकाश कुशवाह के साथ मारपीट की गई। घटना सोमवार रात 11 बजे स्कीम नंबर 54 स्थित गुरु कृपा रेस्टोरेंट में हुई।

Comments are closed.