Indore News:56 मौतों का गुनाहगार इंदौर पहुंचा, सीरियल ब्लास्ट में हो चुकी है उम्र कैद की सजा – Terrorist Mohammad Sharif Ansari In Indore

दौलतगंज में कड़ी सुरक्षा
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
सीरियल ब्लास्ट का आरोपित मोहम्मद शफीक इंदौर आया है। उसकी पत्नी रिजवाना की मौत पर वह शोक व्यक्त करने के लिए इंदौर पहुंचा है। इसके लिए उसने पांच दिन का पैरोल मांगा था। गुजरात पुलिस उसे पैरोल पर इंदौर लाई है। उसके आने से इंदौर का दौलतगंज इलाका इन दिनों छावनी बना हुआ है। यहां पर भारी पुलिस बल तैनात है। शफीक को अहमदाबाद कोर्ट से उम्रकैद की सजा हो चुकी है। शफीक ने पत्नी रिजवाना की मौत होने पर कोर्ट से पैरोल मांगा था। आतंकी के इंदौर आने पर स्थानीय इंटेलिजेंस भी अलर्ट है।
उज्जैन का रहने वाला है ससुराल इंदौर में है
पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर के मुताबिक शफीक सिमी आतंकी सफदर नागौरी और आमिल परवेज का साथी रहा है। 15 वर्ष पूर्व शफीक को गुजरात एटीएस ने सीरियल ब्लास्ट के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसमें 56 लोगों की जान गई थी। मोहम्मद शफीक पुत्र अब्दुल बारी अंसारी मूलत: उज्जैन का रहने वाला है।
पांच दिन पूर्व शफीक की पत्नी रिजवाना की मौत हो गई। वह इंदौर के दौलतगंज में अपने माता-पिता के पास रहती थी।
50 से अधिक पुलिसकर्मी और कमांडो लगे चौकसी में
एसआइ राजलल्लन मिश्रा के मुताबिक शफीफ ने रिजवाना की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए पैरोल मांगा था। हाई कोर्ट ने उसका पांच दिन का पैरोल स्वीकृत किया था। इसके बाद अहमदाबाद पुलिस शनिवार रात शफीक को कड़ी सुरक्षा में इंदौर लेकर पहुंची। एसीटी और निरीक्षक स्तर के 17 पुलिसकर्मी गुजरात से आए हैं। पुलिस आयुक्त ने 30 पुलिसकर्मियों को इंदौर पुलिस लाइन से लगाया है। बम धमाकों का आरोपित होने के कारण सशस्त्र कमांडो भी तैनात किए गए हैं।
जिस कमरे में रुका वहां पर भी चार कमांडो
एसआइ के मुताबिक, शफीक को कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार दोपहर लुनियापुरा कब्रिस्तान ले जाया गया। इसके बाद ससुर मो. शकील के घर दौलतगंज में रोका। शफीक को जिस कमरे में रखा, वहां भी चार कमांडो रहते हैं। चार सशस्त्र कमांडो बाहर पहरा देते हैं। ससुराल के घर ले जाने के पहले पुलिस ने परिवार के प्रत्येक सदस्य और रिश्तेदारों का ब्योरा लिया।

Comments are closed.