Indore: Pandit Dhirendra Shastri Will Come To Indore Today, Will Participate In The Youth Hindu Conference – Amar Ujala Hindi News Live

आज इंदौर में प.धीरेंद्र शास्त्री।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर के लालबाग में आयोजित हिन्दू युवा सम्मेलन मेें बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शामिल होंगे। वे रग-रग हिंदू मेरा परिचय विषय पर सम्मेलन मेें अपनी बात रखेंगे। दोपहर एक बजे वे इंदौर आएंगे और दो घंटे रुकेंगेे। उनके आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने मोती तबेला क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बदली है। 50 हजार से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान हैै।
सम्मेलन के लिए कर्बला मैदान, खालसा स्टेडियम, वैष्णव स्टेडियम, दशहरा मैदान मेें पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मोती तबेला व महूनाका मार्ग बंद रहेगा। वाहन कलेक्टोरेट चौराहा से महूनाका की तरफ ही जा सकेंगे। बागेश्वर सरकार दो घंटे इंदौर में रुकेंगे और विमानतल से सीधे आयोजन स्थल पर ही पहुंचेंगेे।

Comments are closed.