Indore: Preparations To Run Metro Train In 25 Km Stretch Before Simhastha, Eight Stations Are Getting Ready. – Amar Ujala Hindi News Live

बस स्टेशन और मेट्रो स्टेशन को जोड़ने का काम जारी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीन साल बाद उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ मेले के पहले इंदौर में 25 किलोमीटर हिस्से में मेट्रो ट्रेन के संचालन की तैयारी की जा रही है। गांधी नगर मेेट्रो स्टेशन से खजराना रिंग रोड तक के काम को पूरा करने पर फोकस हैै। इसके अलावा एयरपोर्ट से गांधी नगर डिपो तक के ट्रेक को भी जोड़ा जा सकता है,ताकि सिंहस्थ में ने वाले भक्तों को मेट्रो ट्रेन की सुविधा मिल सके।
Trending Videos
उज्जैन मेें डेढ़ माह तक लगने वाले सिंहस्थ मेले मेें शामिल होने वाले ज्यादातर भक्त इंदौर होकर उज्जैन जाते है। अनुमान है कि मेला अवधि में इंदौर मेें 80 हजार से ज्यादा भक्त आ सकते है। तब ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए मेट्रो के संचालन की योजना बनाई हैै। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पिछले साल चार किलोमीटर हिस्से में मेट्रो का ट्रायल रन था।
इस साल रेडिसन चौराहे तक के ट्रायल रन की तैयारी हो रही है। सिंहस्थ से पहले खजराना रिंग रोड तक का काम पूरा कर मेेट्रो के नियमित संचालन को लेकर चर्चा हुई है। डिपो से रिंग रोड तक के आठ मेट्रो स्टेशनों का काम भी पूरा करने को कहा गया है।
इंदौर विकास प्राधिकरण ने एमआर-10 ब्रिज के पास एक इंटर स्टेट बस स्टेशन भी बनाया है। इस स्टेशन का सिंहस्थ के समय सबसे ज्यादा उपयोग किया जाएगा। इस स्टेशन की क्षमता डेढ़ सौ बसों की है। इस स्टेशन को मेट्रो स्टेशन से जोड़ने का काम भी जारी हैै, ताकि बस स्टेशन पर उतरने वाले यात्री मेट्रो ट्रेेन में यात्रा कर उज्जैन रोड की तरफ जा सके,क्योकि सिंहस्थ के दौरान इंदौर-उज्जैैन रोड पर अस्थाई बस स्टेशन भी बनाए जाएंगे।
सर्वे रिपोर्ट तैयार
इंदौर के मध्य हिस्सेे में जनप्रतिनिधियों के सुझाव के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नए सिरे से सर्वे के निर्देश दिए थे। यह सर्वेे पूरा हो चुका है और जल्दी ही रिपोर्ट नगरीय प्रशासन विभाग को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर बदलाव करना है या नहीं। यह फैसला विभाग को लेना है।

Comments are closed.