Indore: Railway Department Is Installing Coach Guidance Boards At 10 Stations Including Indore’s Laxmibai Naga – Amar Ujala Hindi News Live
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेल विभाग स्टेशनों पर नई सुविधाएं मुहैया करा रहा है। आमतौर पर बड़े स्टेशनों पर तो कोच गाइडेंस बोर्ड है, लेकिन छोटे रेलवे स्टेशन जहां ट्रेनों का ठहराव कम समय के लिए होता है। वहां भी यह बोर्ड रतलाम रेल मंडल लगा रहा है। इसमें इंदौर का लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन भी शामिल है।
