Indore Rain:तेज बारिश से सड़कें जलमग्न, कई इलाकों में भरा पानी, कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी घोषित की – Indore Weather Update Today: Imd Heavy Rain Alert In Indore, Collector Declares Holiday For Schools
इंदौर में गुरुवार रात तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शुक्रवार सुबह तक जारी रहा। कभी तेज, तो कभी रिमझिम बारिश लगातार होती रही। इस कारण शहर की सड़कें लबालब हो गई। भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। शहर के कुछ निचले इलाकों में लगातार बारिश के कारण पानी भी भर गया।
शुक्रवार सुबह इंदौरवासियों की नींद खुली तो बारिश के कारण सड़कें नदियों में तब्दील हो चुकी थीं और लगातार बारिश से शहर के ज्यादातर इलाकों में जलजमाव हो चुका था। लगातार बारिश को देखते हुए कलेक्टर इलैया राजा टी ने सभी विद्यालयों में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया, हालांकि आदेश स्कूलों तक पहुंचने से पहले बच्चें स्कूलों तक पहुंच चुुके थे। कुछ स्कूलों ने बसों को फिर लौटाया। शहर के विजय नगर, लसूडि़या, बाणगंगा, एरोड्रम, सुदामा नगर, कृष्णबाग काॅलोनी सहित कई इलाकों में पानी भर गया है। सुबह पौने तीन इंच बारिश हुई।
शहर में लगातार वर्षा का दौर जारी है। गुरुवार रात से हो रही रिमझिम बारिश सुबह तेज बौछारों में बदल गई। देखते ही देखते शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया और सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी थी।मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी दिनभर वर्षा का दौर जारी रहेगा। इन्दौर में भारी वर्षा को देखते हुए कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी ने सभी विद्यालयों में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया है। देरी से आदेश जारी होने के कारण कई बच्चें स्कूल भी पहुंच चुके थे लेकिन उन्हें वापस घर भेजा गया।
नालों का पानी घर में घुसा
बारिश इतनी तेज थी कि कई घरों में पानी भर गया।निचली बस्तियों के लोग घरों में पानी निकालते रहे। बारिश केे कारण शहर में 80 से ज्यादा इलाकों में जलजमाव हुआ। लिंबोदी में नदी में आई घास स्टाॅप डेम में जमा हो गई और पानी बस्ती में घुस गया। विनोबा नगर में नाले का पानी घरों मेें घुस गया। इसके अलावा शिव पार्वती नगर, सुदामा नगर 60 फीट रोड,पल्हर नगर, केसरबाग, अरविंद नगर, व्यंकटेश नगर, राहुल गांधी नगर सहित कई इलाकों में जलजमाव हो गया। कनाडि़या क्षेत्र में शिवमंदिर के पास गलियों मेें पानी भर गया। खातीपुरा के घरों मेें दो फीट तक पानी भरा हुआ है।
स्कूल बसें लौटीं
सुबह कलेक्टर ने छुट्टी की घोषणा ट्वीट की। कई स्कूलों नें सुबह 6 बजे से ही पैरेट्स ग्रुप में छुट्टी की सूचना डाल दी। वही कई बच्चें बारिश में परेशान होते हुए स्कूल पहुंचे। भारी बारिश को देखते हुए इंदौर कलेक्टर टी इलैया राजा ने 7.40 पर ट्वीटर के माध्यम से छुट्टी की सुचना जारी कर दी। जिसमें लिखा था इंदौर में भारी वर्षा को देखते हुए कलेक्टर डा. इलैया राजा टी ने सभी विद्यालयों में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया है। देरी से छुट्टी की सूचना जारी होने के कारण कई बच्चें स्कूल भी पहुंच चुके थे तो कई बच्चें बसों में ही थे। जब स्कूल तक कलेक्टर के आदेश पहुंचे तब जाकर बच्चों को बसों से वापस घर भेजा गया।
अब तक 15 इंच बारिश
इंदौर में अब तक 15 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। शुक्रवार सुबह पौनेे तीन इंच से ज्यादा बारिश हुई है। लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा।बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के पास कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। मानसून द्रोणिका भी गुना, दमोह से होकर गुजर रही है। इस वजह से नमी आने का क्रम बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार शुक्रवार से मानसून की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है। विशेषकर इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में रुक-रुककर वर्षा का क्रम बना रहेगा।

Comments are closed.