Indore: Rss Camp Begins, Centenary Year Will Begin With Victory Cry On January 3 – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On Dec 31, 2024 {“_id”:”6773fc6143e4b8e5240d6538″,”slug”:”indore-rss-camp-begins-centenary-year-will-begin-with-victory-cry-on-january-3-2024-12-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Indore: आरएसएस का शिविर शुरू, तीन जनवरी को शताब्दी वर्ष की शुरुआत जयघोष के साथ होगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें Gold-Silver today rate: चांदी 1,300 रुपये हुई महंगी, सोने… Jan 7, 2025 23 Trains Routes Changed Due To Mega Block For Two Days… Sep 1, 2024 दशहरा मैदान पर संघ के आयोजन की तैयारी। – फोटो : अमर उजाला विस्तार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नए साल में शताब्दी वर्ष मना रहा है। इसकी शुरुआत इंदौर से हो रही हैै। शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मालवा प्रांत में पहली बार जयघोष कार्यक्रम हो रहा है। संघ ने इस आयोजन का नाम स्वरशतकम् दिया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मंगलवार को राऊ के एक विद्यालय में संघ के तीन दिवसीय शिविर की शुरुआत हुई। जिसमें मालवा प्रांत के स्वयंसेवक शामिल हुए है। तीन जनवरी को शिविर का समापन इंदौर के दशहरा मैदान में जय घोष कार्यक्रम के रुप में होगा। जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगेेे। आयोजन की तैयारियां दशहरा मैदान पर शुरू हो चुकी है। यहां विशाल डोम बनाए जा रहे है। तीन जनवरी को होने वाले जयघोष कार्यक्रम में एक हजार स्वयंसेवक अलग-अलग रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। इसकी तैयारियां भी दशहरा मैदान में चार दिन से चल रही है। दशहरा मैदान में होने वाले कार्यक्रम में इन्दौर महानगर के स्वयंसेवकों के परिवार भी शामिल रहेंगे। शहर के गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में आमंत्रित किए गया है। जिनमें शिक्षाविद, उद्योगपति, चिकित्सक,प्रोफेशनल्स, खिलाड़ी,कलाकार,व्यवसायी आदि सम्मिलित है। करीब 15 हजार लोग आमंत्रित किए जाएंगे। इंदौर मेें आठ माह पहले संघ की बड़ी बैठक हुई थी। इसमें इंदौर के आयोजन की रुपरेखा तय की गई थी। संघ ने बैठक में यह भी तय किया कि वर्षभर होने वाले आयोजन सादगी से मनाए जाएंगे। कार्यक्रमों के माध्यम से संघ को मजबूत किया जाएगा। Source link Like0 Dislike0 21570700cookie-checkIndore: Rss Camp Begins, Centenary Year Will Begin With Victory Cry On January 3 – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.