Indore: The Rape Victim Complained About An Indore Judge To The National Commission For Women And The Cji. – Amar Ujala Hindi News Live

जिला कोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एक दुष्कर्म पीड़िता ने इंदौर जिला कोर्ट के एक न्यायाधीश की शिकायत सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश और राष्ट्रीय महिला आयोग से की है। शिकायत में उसने आरोप लगाया है कि गवाह के प्रतिपरीक्षण के दौरान जज ने कोर्ट रूम का गेट खुलवा कर बयान लिए और कई बार इस तरह की लज्जाजनक भाषा का उपयोग किया, जिससे पीड़िता ने खुद को अपमानित महसूस किया। महिला के बयान 25 जुलाई को लिए गए थे।
Trending Videos
महिला द्वारा शिकायत करने के बाद महिला वकीलों ने भी दुष्कर्म पीड़िता का समर्थन किया और न्यायधीश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिला ने अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि जज ने कोर्ट रूम के दरवाजे खुलवाकर बयान लिए और अपमानित किया। शिकायत में उसने कहा है कि कोर्ट रूम में इस तरह के सवाल पूछे जा रहे थे कि वहां मौजूद लोग और आरोपी के वकील मुझ पर हंस रहे थे।
गाड़ी में दुष्कर्म कैसे हो सकता है?
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी अशरफ अंसारी ने उसका दुष्कर्म किया था और इसकी शिकायत जूनी इंदौर थाने में की थी। आरोपी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट, दुष्कर्म और लव जिहाद के तहत केस दर्ज किया गया। इस केस में 25 जुलाई को मेरे द्वारा दिए गए बयानों का प्रतिपरीक्षण होना था। कोर्ट रूम में आरोपी के वकील को रोकते हुए जज ने खुद सवाल पूछना शुरू कर दिए। मुझसे पूछा गया कि गाड़ी में दुष्कर्म कैसे हो सकता है? उनके सवालों से मैं असहज महसूस कर रही थी। मेरे वकील ने इस पर आपत्ति ली तो उन्हें भी डांट कर चुप करा दिया गया। यह बात मुझे अच्छी नहीं लगी।

Comments are closed.