Indore: There Was A Competition To Get A Place In The Train Leaving From Indore To Prayraj, Passengers Entered – Amar Ujala Hindi News Live

प्रयागराज ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला
ट्रेन में सवार होने के लिए यात्री सुबह दस बजे से स्टेशन पर आ गए थे। वे अपने परिवार के साथ ट्रेन का इंतजार करते रहे।जब ट्रेन प्रयागराज से इंदौर होते हुए अपने अंतिम स्टेशन महू पहुंच रही थी। तब भी कई यात्री इंदौर से ही सीट पाने के लिए ट्रेन में सवार हो गए। महू से जब ट्रेन इंदौर के लिए पहुंची तो उसमें सीट नहीं थी और लोगों ने भीतर नजर आए। जिन यात्रियों का ट्रेन में रिजर्वेशन था, उन्हें भी जगह पाने में परेशानी उठाना पड़ी।

Comments are closed.