Indore: Three Singers’ Shows In Indore, Corporation Served Notices To The Venue Operators For Entertainment Ta – Amar Ujala Hindi News Live
इंदौर में मनोरंजन कर को लेकर गरमा रहे विवाद के बीच तीन सिंगरों के शो होने जा रहे है। रविवार को इंदौर के लाभ गंगा गार्डन में सुनिधि चौहान का शो है। इसके अलावा अल्ताफ राजा और अरिजीत सिंह का शो भी अप्रैल माह में होना है। पुराने मामलों से सबक लेकर नगर निगम ने अभी से आयोजकों व आयोजन स्थल के संचालकों को पत्र लिखकर मनोरंजन कर जमा करने के लिए कहा है। दो आयोजकों ने कुछ राशि जमा भी की है। नगर निगम तीनों शो के लिए टिकट बिक्री के आधार पर 10 प्रतिशत टैक्स लेगा।
