
इंदौर में तापमान।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर में ठंड ने अपना प्रभाव और तेज कर लिया है। मंगलवार रात का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से भी 4 डिग्री कम था। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत की ओर से आ रही बर्फीली हवाओं ने इंदौर के तापमान को तेजी से गिराने में अहम भूमिका निभाई है। अगले तीन दिनों तक इसी तरह की ठंड बनी रहने की संभावना जताई गई है।

Comments are closed.