Indore Weather Update Winds Bring Respite From Cold Wave, Health Advisory Issued – Amar Ujala Hindi News Live

घने कोहरे व ठंड का कहर जारी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
इंदौर में आज सुबह तेज हवाओं के चलते मौसम ने अचानक करवट ली। जहां सोमवार रात तक शहर कड़ाके की ठंड की चपेट में था, वहीं मंगलवार सुबह से ठंड का असर कम हो गया। बुधवार को ठंड और कम हो गई और शीत लहर का चलना भी समाप्त हो गया। बुधवार को दिन का पारा 27 डिग्री रहा और रात का पारा 15 डिग्री तक चला गया। दिनभर लोगों को गरमाहट का अहसास हुआ। रात में भी तेज ठंड से राहत मिली। बादलों के छाने की वजह से भी तापमान में बदलाव देखने को मिला और ठंड कम लगी।

Comments are closed.