Indore: When He Received Threat From Unfaithful Girlfriend In Exchange Of Gift, Young Man Committed Suicide, H – Amar Ujala Hindi News Live

शवयात्रा में पोस्टर नजर आए।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर में अपनी बेवफा गर्लफ्रेंड की धमकी के कारण एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक के परिजन अपने घर के चिराग को खोकर दुखी थे और उसकी गर्लफ्रेंड से नाराज भी थे। उनका गुस्सा शवयात्रा में निकला। युवती के फोटो के साथ उसे बद्दुआ की लाइनें लिखे हुए पोस्टर लहराते हुए युवक के दोस्त शवयात्रा में निकले और मालवा मिल चौराहे पर चक्काजाम भी कर दिया।
युवती के पोस्टर के साथ निकली इस शवयात्रा को देखकर राह चलते लोग भी आश्चर्य में पड़ गए थे। आखिरकार पुलिस ने युवक की आत्महत्या के मामले में युवती और उसके नए बाॅयफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
गोटू की चाल में रहने वाला अजीत चौहान बस्ती में रहने वाली युवती से प्रेम करता था। वह उसे अक्सर घुमाता था। महंगे-महंगे गिफ्ट भी देता था। युवती को अजीत ने एक मोबाइल भी दिया था। कुछ दिनों पहले युवती ने अजीत से बात बंद कर दी और उसके काॅल भी नहीं उठाती थी। अजीत को पता चला कि वह आजकल एक दूसरे युवक के साथ घुमती है।
दो दिन पहले अजीत ने युवती को राणीसती गेट के पास रोका और कहा कि यदि उसे ब्रेकअप ही करता है तो फिर मोबाइल और गिफ्ट लौटा दें, लेकिन युवती ने गिफ्ट लौटाने के बजाए अजीत को रेप के केस में फंसाने की धमकी दे डाली। इससे अजीत डर गया और उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
खा गई हमारे लाल को
अजीत की शवयात्रा में युवती के प्रति गुस्सा नजर आया। कुछ युवक अर्थी के आगे पोस्टर लेकर चल रहे थे। जिस पर उसकी बेवफा गर्लफ्रेंड का फोटो लगा था। नीचे लिखा था-खा गई हमारे लाल को..। दूसरे पोस्टरों में भी युवती को बद्दुआ देने वाली लाइनें लिखी थी।

Comments are closed.