Indore: When The Supervisor Beat Him For Spilling Water In Indore, The Angry Workers Killed Him – Amar Ujala Hindi News Live

इंदौर में सुपरवाइजर की हत्या।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर के समीप दूधिया गांव में निर्माणाधीन मल्टी में नाराज मजदूरों ने जरा सी बात पर अपने सुपरवाइजर को मौत के घाट उतार दिया। घटना नीलगिरी अपार्टमेंट की है। सुपरवाइजर हुसैन निवास खजराना जब अपने इंजीनियर दोस्त अजय पटेल के साथ साइट पर पहुंचा तो एक मजदूर और उसकी पत्नी पानी की टंकी के पास हाथ-पैर धो रहे थे।
मजदूरों ने हमारे साथ भी मारपीट करने लगी। हुसैन दफ्तर की खिड़की से निकल कर भागा तो मजदूरों ने फिर उसे घेर लिया और चाकू मारे। चाकू लगने के बाद हुसैन जब बेहोश होने लगा तो मजदूर भाग गए। हम हुसैन को कार में अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या के केस दर्ज फरार मजदूरों की तलाश शुरू कर दी है।

Comments are closed.