Indore: Woman Guard Assaulted Over Entry Issue In Super Specialty Hospital, Fir Against Three – Amar Ujala Hindi News Live

सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल मेें प्रवेश की बात को लेकर मरीज के परिजनों ने महिला गार्ड केे साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने दो महिला और एक युवक केे खिलाफ केस दर्ज किया है।
महिला गार्ड मुख्य प्रवेश द्वार पर ड्यूटी दे रही थी। तीन लोग गेट पर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती परिजन से मिलने की बात कही। गार्ड ने दोपहर मेें प्रवेश नहीं देने के नियम का हवाला दिया तो वे नाराज हो गए और मारपीट करने लगे।
पुलिस ने सुरक्षागार्ड प्रीति बड़ोनिया की शिकायत पर हिना, राखी और इमरत के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया हैै। प्रीति ने पुलिस को शिकायत में कहा कि तीनों भीतर जाने के लिए जिद कर रहे थेे, जबकि मरीज से मिलने का समय सुबह और शाम का हैै।
परिजनों ने पहले गालियां देना शुरू कर दी। मैने इस पर आपत्ति ली तो हिना और राखी ने मेरे साथ हाथापाई की। उनके साथ आया युवक रोकने के बजाए मेरे साथ बदलसूकी करने लगा। विवाद होता देख दूसरे सुरक्षाकर्मी भी बीच-बचाव के लिए आए और विवाद शांत कराया।
65 गार्ड तैनात है अस्पताल में
मेडिकल काॅलेज परिसर में 65 गार्ड तैनात है। इनमें 15 से ज्यादा महिला गार्ड है। सबसे ज्यादा विवाद मुख्य एंट्री गेट पर प्रवेेश को लेकर होते है। दोपहर में मरीजों से मिलने के लिए लोग आते है और इनकार करने पर वे विवाद पर उतारू हो जाते है,जबकि अस्पताल में एक मरीज के साथ एक अटेंडर की व्यवस्था हैै।

Comments are closed.