राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को मेघालय पर्यटन विभाग ने सोहरा में स्थानीय लोगों के साथ एक शांति रैली निकाली। सैकड़ों लोगों ने राजा रघुवंशी की हत्या की निंदा की और शोक संतप्त परिवार के लिए अपनी एकजुटता दिखाई। इस दौरान लोगों हाथों में प्ले-कार्ड लिए हुए थे, जिसमें लिखा था कि सोहरा सुरक्षित है। गलत सूचना पर विश्वास नहीं करें। रैली में विधायक औऱ समाज के अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
Trending Videos
2 of 3
सोहरा के लोगों ने निकाली रैली।
– फोटो : अमर उजाला
इस दौरान खोज और बचाव दल के प्रयासों की सराहनी की गई। इस दौरान बताया गया कि इस घटना ने स्थानीय लोगों को भी काफी परेशान कर दिया था। घटना के बाद कई तरह सोहरा को लेकर काफी बदनामी झेलनी पड़ी। अब जबकि कुछ परतें खुल रही हैं, पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है तो यह साफ हो गया है कि सोहरा किसी पर्यटक के लिए असुरक्षित नहीं है। स्थानीय लोगों ने कहा, आप सभी सोहरा आइए, सोहरा सभी के लिए सुरक्षित है।
3 of 3
राजा हत्याकांड की टाइमलाइन
– फोटो : Amar Ujala
क्या है मामला?
इंदौर के राजा और सोनम की 11 मई को शादी हुई। दोनों के परिवार बहुत खुश थे। सोनम भी परिवार में घुल मिल गई। 20 मई को राजा और सोनम हनीमून के लिए असम के गुवाहाटी रवाना हुए। 23 मई को उन्होंने मंदिर में दर्शन किए, फिर चेरापूंजी के पास ओसारा हिल्स पहुंचे। दोपहर में बातचीत के बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। उसके बाद से दोनों का कोई पता नहीं चला। पुलिस छानबीन के बाद 2 जून को राजा का शव सड़ी हालत में खाई में मिला था। पत्नी सोनम का कहीं पता नहीं चला। 9 जून को चौंकाने वाली खबर आई कि सोनम रघुवंशी गाजीपुर में मिल गई है। लेकिन पति राजा की हत्या का आरोप उस पर लग चुका था। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था।
Comments are closed.