Infinix note 50s 5G+ Review: 17 हजार के सेगमेंट में किलर है यह फोन, लेकिन खरीदने से पहले जान लें पूरी डिटेल्स

इनफिनिक्स के इस बजट स्मार्टफोन में तगड़े फीचर्स मिलते हैं।
चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी इनफिनिक्स ने कुछ समय पहले भारतीय बाजार में Infinix note 50s 5G+ को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की बहुत ज्यादा चर्चा तो नहीं हुई लेकिन इसके फीचर्स, लुक और डिजाइन ने लोगों का जमकर ध्यान खीचा। अगर आप मिड रेंज बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। बजट और मिड रेंज सेगमेंट में यह स्मार्टफोन अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा। हमने कई दिनों तक इसे इस्तेमाल किया है। आइए आपको इसकी डिटेल जानकारी देते हैं।
Infinix note 50s 5G+ लुक और डिजाइन
लुक और डिजाइन के मामले में Infinix note 50s 5G+ कई सारे फ्लैगशिप और प्रीमियम स्मार्टफोन को भी पीछे छोड़ देता है। पहले बार देखने से यह पता ही नहीं चलता कि यह एक मिड-रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन को काफी स्लिम रखा गया है जिससे हाथों में होल्ड करने में आसानी होती है। रियर पैनल में लगा कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन यूनिक है जो कि दूर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है। यह स्मार्टफोन मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
बजट सेगमेंट में यह स्मार्टफोन कई सारे फोन्स को कड़ी टक्कर देता है।
Infinix note 50s 5G+ डिस्प्ले एंड पोर्ट
कंपनी ने Infinix note 50s 5G+ में 6.78 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले दी है। अगर आपको गेमिंग या फिर ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो इसमें आपको शानदार एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है जिससे आपको लैग फ्री स्मूथ परफॉर्मेंस मिलने वाली है। 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस की वजह से आप इसे तेज धू में भी इस्तेमाल कर पाएंगे। डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मिलती है।
इनफिनिक्स ने सस्ते स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले दिया है।
Infinix note 50s 5G+ के पोर्ट्स और बटन की बात करें तो इसके राइट हैंड साइड में आपको वॉल्यूम रॉकर बटन और इसके नीचे पॉवर बटन दिया गया है। इसके बॉटम साइड में आपको सिम ट्रे, माइक्रो फोन, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिया गया है। पानी के छीटों और धूल से सेफ रखने के लिए इसमें IP64 की रेटिंग दी गई है।
Infinix note 50s 5G+ की परफॉर्मेंस
डेली रूटीन वर्क और मल्टी टास्किंग में आपको यह Infinix note 50s 5G+ शानदार परफॉर्मेंस देने वाला है। इसमें Mediatek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट मिलता है जो कि 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है जिससे आपको बैटरी बैकअप भी बेहतरीन मिलने वाला है। हमारे यूज के दौरान डेली रूटीन वर्क में इस स्मार्टफोन ने शानदार परफॉर्म किया। इस स्मार्टफोन के साथ आप कैजुअल गेमिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। हमारे पास 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज वाला वेरिएंट था जिसमें हमें स्टोरेज की थोड़ी कमी जरूर महसूस हुई। हालांकि इसमें आपको 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का भी ऑप्शन मिल जाता है।
Infinix note 50s 5G+ में आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलता है जो कि Ui XOS 15 पर बेस्ड है। इनफिनिक्स की कस्टम स्किन अब पहले से कहीं ज्यादा स्टेबल हो गई है। अब आपको स्मार्टफोन में पहले की तुलना में ब्लोटवेयर भी कम देखने को मिलेंगे। मिड रेंज सेगमेंट में पेश करने के बावजूद इसमें आपको एक से बढ़कर एक एआई फीचर्स का भी सपोर्ट देखने को मिलता है। इसमें कंपनी ने फोलैक्स AI असिस्टेंट, AI वॉलपेपर जेनरेटर और स्मार्ट ट्रांसलेटर का सपोर्ट दिया है जिससे कई सारे काम आसान हो जाते हैं।
Infinix note 50s 5G+ कैमरा परफॉर्मेंस
अपने प्राइस सेगमेंट में Infinix note 50s 5G+ बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस देता है। इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। अच्छी बात यह है कि इस स्मार्टफोन में आपको एआई कैमरा का सपोर्ट दिया गया है। इसमें आपको शानदार डायनेमिक रेंज मिलती है जिससे आप शार्प फोटोज क्लिक कर पाते हैं। इसमें आपको 1.8 का अपर्चर मिलता है जिससे आप डार्क कंडीशन में भी अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं। हालांकि अगर इसमें 1.7F अपर्चर होता तो शायद यह कई सारे ब्रैंड को पीछे छोड़ देता।
इनफिनिक्स ने इस स्मार्टफोन में शानदार कैमरा सेटअप दिया है।
बजट सेगमेंट में आपको इसमें एआई कैमरा का सपोर्ट भी मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Infinix note 50s 5G+ के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें कंपनी ने ब्यूटिफिकेशन फिल्टर्स का इस्तेमाल कम किया है जिससे आपको सेल्फी लेने में नेचुरल फोटो मिलती हैं। अगर आप वीडियो कॉलिंग करते हैं तो बता दें कि इसमें आपको डुअल वीडियो मोड का फीचर मिलता है। मतलब आप एक समय में फ्रंट और बैक दोनों कैमरों का इस्तेमाल कर पाएंगे। यह स्मार्टफोन 4K रिकॉर्डंग करने में भी सक्षम है।
Infinix note 50s 5G+ बैटरी परफॉर्मेंस
Infinix note 50s 5G+ में कंपनी ने 5500mAh की बड़ी बैटरी दी है। स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। अगर आप बहुत अधिक ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर आपका पूरा दिन का काम चला देगी। इसे आप लगभग 60-70 मिनट में 0 से 100% तक फुल चार्ज कर पाएंगे। Infinix note 50s 5G+ के बैटरी परफॉर्मेंस हमें ठीक लगी लेकिन, इसके फास्ट चार्जर ने हमें जरूर निराश किया। जिस प्राइस सेगमेंट में यह स्मार्टफोन आ रहा है उस सेगमेंट में दूसरी कंपनियां इससे बेहतर चार्जर उपलब्ध करा रही हैं।
Infinix note 50s 5G+ लेना चाहिए या नहीं?
ई-कॉमर्स वेबसाइट में Infinix note 50s 5G+ की कीमत 15,999 रुपये है। यह कीमत इसके 128GB वेरिएंट की है। जिस प्राइस रेंज में यह आता है उसके मुताबिक इसके फीचर्स ने हमें इंप्रेस किया। हालांकि इसमें कुछ कमियां जरूर हैं जैसे डार्क कंडीशन में कैमरा परफॉर्मेंस, सिर्फ 45W की फास्ट चार्जिंग, UI में स्लो परफॉर्मेंस आदि। अगर आप इन्हें नजरअंदाज कर सकते हैं तो आपके लिए यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन हो सकता है।

Comments are closed.