देश की आईटी फर्म Infosys ने 11 करोड़ यूरो (875 करोड़ रुपये) में डेनमार्क की कंपनी बेस लाइफ साइंस का अधिग्रहण करने का ऐलान किया है। यह अधिग्रहण पूरी तरह से नकदी में किया जाएगा। इस खबर के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में Infosys के शेयर में खरीदारी दिखी। डेनमार्क के मुख्यालय वाली यह कंपनी दुनियाभर के 200 इंडस्ट्री एक्सपर्ट से जुड़ी है। ये एक्सपर्ट डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली और स्पेन से हैं। Infosys के साथ समझौते के बाद कंज्यूमर हेल्थ, एनिमल हेल्थ, MedTech और Genomics सेग्मेंट के एक्सपर्ट से जुड़ने में मदद मिलेगी। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बीएसई इंडेक्स पर Infosys का स्टॉक 1.40 फीसदी तक लुढ़क गया। दोपहर बाद के कारोबार में शेयर का भाव 1425 रुपये के स्तर पर था। वहीं, मार्केट कैपिटल की बात करें तो 6 लाख करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि Infosys का शेयर 17 जून के दिन 1,367.20 रुपये पर था, जो 52 वीक का लो लेवल है।
यह भी पढ़ें
6802300cookie-checkInfosys ने 875 करोड़ रुपये में खरीदी डेनमार्क की कंपनी
Comments are closed.