Infosys Q4 Result: इन्फोसिस का मुनाफा चौथी तिमाही में 12% गिरा, उधर रेवेन्यू में आया उछाल, निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड
Infosys Q4 Result: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस ने अपना चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। इन्फोसिस का समेकित शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में 11.7 फीसदी घटकर 7033 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान तिमाही में इन्फोसिस का शुद्ध मुनाफा 7,969 करोड़ रुपये रहा था। चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 40,925 करोड़ रुपये रहा है। यह एक साल पहले की समान तिमाही में 37,923 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह इसमें 7.9 फीसदी का इजाफा हुआ है।
तिमाही आधार पर बढ़ा है मुनाफा
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही की तुलना में इन्फोसिस का मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 3.3 फीसदी बढ़ा है। हालांकि, रेवेन्यू में 2 फीसदी की गिरावट आई है। इन्फोसिस ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उसका मुनाफा 1.8 फीसदी की मामूली ग्रोथ के साथ 26,713 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 6.06 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,62,990 करोड़ रुपये रहा। इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और एमडी सलिल पारेख ने कहा, “हमने अपने ग्राहकों के विश्वास और कर्मचारियों के समर्पण की बदौलत ग्राहक-केंद्रित पॉलिसी और बाजार के प्रति जवाबदेही पर विशेष ध्यान देते हुए एक मजबूत संगठन बनाया है।”
इस साल क्या है ग्रोथ अनुमान?
इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष (2025-26) के लिए स्थिर मुद्रा पर रेवेन्यू में 0 से 3 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाया है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का कैश फ्लो 4.1 अरब डॉलर था। कंपनी के सीएफओ जयेश संघराजका ने कहा कि यह राशि कंपनी के इतिहास में अबतक की सबसे अधिक है। पिछले वित्त वर्ष के आखिर में इन्फोसिस के कर्मचारियों की संख्या 323,578 थी। इन्फोसिस के बोर्ड ने 22 रुपये का अंतिम डिविडेंड प्रस्तावित किया है। बीएसई पर कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,420.20 रुपये पर बंद हुआ।
