
नहीं पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पनैठी पुलिस चौकी क्षेत्र में जीटी रोड पर सिहोर रजबहा के निकट 28 जून की दोपहर बाइक सवार नाना-धेवते को वाहन ने रौंद दिया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दोनों घायल अवस्था में सड़क पर तड़पते रहे लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। बाद में स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
थाना विजयगढ़ के गांव खन्नपुरा निवासी कायम सिंह पुत्र भीमसैन बाइक से अपने धेवते नितिन को छोड़ने थाना मडराक के गांव मईनाथ जा रहे थे। दोपहर तीन बजे के करीब उनकी सिहोर रजबहा पुल के पास नायरा पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों घायल होकर सड़क पर गिर गए। पंप कर्मियों ने बताया है कि हादसे की सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो पंप स्वामी ने अपनी कार से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

Comments are closed.