Injured Youth Dies In Agony On Road In Mathura – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Jan 22, 2025 {“_id”:”6790fae3a0927ae8910ca41c”,”slug”:”injured-youth-dies-in-agony-on-road-in-mathura-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mathura: सड़क पर तड़पता रहा घायल युवक, गुजरते रहे वाहन; शव देख परिवार में मच गया कोहराम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} मृतक का फाइल फोटो। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी यह भी पढ़ें Dr. MGR Educational and Research University’s… May 5, 2025 Pragati Yatra: सीएम नीतीश ने अररिया को दी करीब 305 करोड़ की… Jan 22, 2025 विस्तार मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र स्थित अड़ींग गोवर्धन बाईपास पर मंगलवार की सुबह मृत मिले युवक के शव की बुधवार को शिनाख्त हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं फरह थाना क्षेत्र के गांव मखदूम निवासी जगवीर सिंह ने बताया कि उनका पुत्र लीलाधर (19 वर्ष) डीजे बजाने का कार्य करता था। सोमवार को वह डीजे बजाने के लिए ही घर से निकला था। चूंकि रात को डीजे बजाना था तो वह घर से कहकर गया था कि रात को लौटकर नहीं आएगा। बुधवार की सुबह जब वह नहीं पहुंचा तो परिजन को चिंता हुई। उन्होंने डीजे स्वामी से पूछा तो उसने बताया कि लीलाधर तो रात को ही घर के लिए निकल गया था। इससे उनकी चिंता और बढ़ गई। वह गोवर्धन थाने पहुंचे तो वहां पुलिस ने एक युवक के सड़क पर मृत मिलने की बात बताई। मृतक का फोटो दिखाया तो वह लीलाधर का निकला। वह अन्य परिजन के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव को देखकर पूरी तरह से शिनाख्त कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को रात में किसी ने वाहन ने टक्कर मार दी। इसके कारण वह घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी। युवक के सिर में चोट है। संभवतः अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हुई है। परिजन की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। Source link Like0 Dislike0 22837700cookie-checkInjured Youth Dies In Agony On Road In Mathura – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.