Innocent Child Died Of Fever In Etah While Two Other Youths Were Found Dengue Positive – Amar Ujala Hindi News Live

मेडिसिन वार्ड में भर्ती मरीज
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में बुखार का प्रकोप बना हुआ है। किसी को डेंगू तो किसी को मलेरिया निकल रहा है। बुधवार को कार्ड से जांच में दो युवकों को डेंगू पाया गया। वहीं, बदायूं जनपद निवासी 2 वर्षीय बच्चे की मौत बुखार से हो गई। बदायूं जनपद के उसैत थाना क्षेत्र के गांव गुठलिया निवासी श्यामवीर मंगलवार की शाम को अपने दो वर्षीय बेटे को बुखार में लेकर पहुंचे। यहां इमरजेंसी में बच्चे को मृत बता दिया गया।
श्यामवीर ने बताया कि बच्चे को दो दिन से बुखार आ रहा था। बदायूं के मेडिकल कॉलेज में दिखाया था। वहां इसे भर्ती कर लिया गया। मंगलवार को हालत बिगड़ने पर सैफई रेफर किया गया था। बच्चे को एंबुलेंस से लेकर जा रहे थे कि हालत बिगड़ने लगी। इस पर यहां मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर गए, लेकिन चिकित्सक ने मृत बता दिया।

Comments are closed.