Innocent Died After Getting Stuck In A Mill Injured Young Man Being By Jcb Dead – Amar Ujala Hindi News Live

मासूम की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुंगराबादशाहपुर के पंवारा थाना क्षेत्र स्थित अमोध गांव में स्पेलर चक्की की पुल्ली में फंसकर ग्राम प्रधान के भतीजे के चीथड़े उड़ गए, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही गांव में सियापा और परिजनों में कोहराम मच गया।
पंवारा थाना क्षेत्र के अमोध गांव की महिला ग्राम प्रधान सुमन पटेल के भतीजे अमन (15) पुत्र शेष मणि रविवार की देर रात टहलते हुए पड़ोस के रामजनक पटेल की आटा चक्की मशीन पर चला गया, जहां तेल की पेराई हेतु स्पेलर मशीन चालू थी।
अमन का पैन्ट साफ्टीन पुल्ली में फंस गया। स्पेलर चला रहे रामजनक जब तक कुछ समझ पाते तब तक चलती चक्की की पुल्ली में फंसे अमन के चीथड़े उड़ गए तथा उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने कोहराम मच गया। चार भाई बहनों में अमन सबसे छोटा था। बेटे की मौत से मां शीला करूण क्रंदन करते हुए बेहोश हो गईं। होश आने पर फिर शव से लिपट कर चित्कार करने लगती रही है। भाई की मौत से आशीष, कार्तिक एवं इकलौती बहन साक्षी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
पिता शेषमणि सबसे छोटे पुत्र के गम में डूबे हुए हैं। परिजन घटना की सूचना पंवारा थाना पुलिस को दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार प्रयागराज में कर दिया है। इस बाबत पवांरा थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया का कहना है घटना की जानकारी मिली थी लेकिन परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है।

Comments are closed.