Innocent Missing From Kaimur For 25 Days Parents Plead For Help – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On May 7, 2025 यह भी पढ़ें राशिफल: चित्रा नक्षत्र में चमकने वाली है 5 राशियों की… Apr 13, 2025 UP बाल श्रमिक विद्या योजना 2021: कामकाजी बालकों को 1000 रूपए… Jun 14, 2022 कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा पंचायत के सरैया गांव से एक मासूम बच्चा एक महीने पहले चोरी हो गया था, लेकिन अब तक पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिला है। बच्चे के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। मां अपने बेटे को पाने के लिए बहुत परेशान है और बार-बार बेहोश हो जा रही है। बताया गया है कि 13 अप्रैल को सरैया गांव के विक्की यादव का 18 महीने का बेटा आर्यन यादव कर्मनाशा बाजार से अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया था। तब से अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मदद की लगाई गुहार मासूम बच्चे की मां ने दुर्गावती थाने में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। मां का कहना है कि उसका बच्चा लगभग एक महीने पहले चोरी हुआ, लेकिन अब तक पुलिस उसे नहीं ढूंढ पाई है। वह डर और ग़म में इधर-उधर भटक रही है, लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही। मां ने रोते हुए कहा, “अगर मुझे कुछ हो गया तो इसकी ज़िम्मेदार पुलिस होगी।” यह भी पढ़ें: ‘बिहार में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की समानांतर सरकार चल रही’, पूर्व मंत्री जितेंद्र राय बोले इस मामले में खजुरा पंचायत के मुखिया संजय मल्होत्रा भी नाराज दिखे। उन्होंने बताया कि बच्चे की मां उनसे मदद मांगने आई थी। उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा, “यह बहुत दुख की बात है कि एक महीने हो गया, लेकिन मासूम चिराग (आर्यन यादव) का अब तक कोई सुराग नहीं है। पुलिस इस मामले में लापरवाह दिख रही है। अगर जल्द ही बच्चे को बरामद नहीं किया गया, तो मैं थाने का घेराव करूंगा और जबरदस्त आंदोलन करूंगा।” यह भी पढ़ें: BPSC TRE-3 के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, सीएम आवास का कर रहे थे घेराव इस मामले में दुर्गावती थाना प्रभारी गिरीश कुमार ने जानकारी दी कि पीड़ित महिला का आवेदन मिला है और जल्द ही बच्चे को खोजने की कार्रवाई की जाएगी। Source link Like0 Dislike0 27033200cookie-checkInnocent Missing From Kaimur For 25 Days Parents Plead For Help – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.