Inspector Of Raikot City Police Suspended Bail To Jaspreet Singh Jassi Dhatt In Amna Pandori Murder Case – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी जसप्रीत सिंह जस्सी ढट्ट, आरोपी डीसी नूरपुरा और मृतक अमना पंडोरी की फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के लुधियाना के हलवारा में गत वर्ष दिवाली की रात हुए एक हाई प्रोफाइल मर्डर केस में रायकोट सिटी पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद जिला ग्रामीण पुलिस प्रमुख एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने थाना सिटी रायकोट के प्रभारी इंस्पेक्टर करमजीत सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इंस्पेक्टर करमजीत सिंह को पुलिस लाइन भेजा है। इंस्पेक्टर करमजीत सिंह की लापरवाही के कारण कत्ल के मामले में मुख्य आरोपी बीकेयु डकौंदा के जिला प्रधान जसप्रीत सिंह जस्सी ढट्ट को जिला अदालत से जमानत मिली थी। एक नवंबर 2024 को किसान नेता अमना पंडोरी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी, रायकोट सिटी पुलिस की तरफ से केस का चालान कोर्ट में 90 दिनों के भीतर दाखिल करना था, लेकिन पुलिस इसमें असफल रही। इस वजह से एसएसपी ने इंस्पेक्टर करमजीत सिंह को सस्पेंड किया है।

Comments are closed.