दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक के बनवार में महादेवघाट पर मंगलवार दोपहर 60 फिट ऊंचे पुल से बुलेरो गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। उसके बाद प्रशासन जागा और आनन फानन में मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनाने के साथ संकेतक लगाने का काम शुरू किया गया। यदि यह काम पहले कर लिया होता तो आठ जाने बच सकती थी।
