Intensive Anti Drug Campaign Jehanabad 8 Arrested Smack Liquor Seized – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Jun 10, 2025 जहानाबाद शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों नशे का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है। सुखा नशा और देसी शराब की खुलेआम बिक्री से जहां युवा पीढ़ी को नुकसान हो रहा है, वहीं पुलिस भी इसके खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई में जुटी हुई है। इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जहानाबाद में मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया गया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में यह अभियान देर रात शहर के पंचमुहल्ला सहित कई इलाकों में चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक और लगभग 100 लीटर देसी शराब जब्त की। कार्रवाई के दौरान 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी और आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ पुलिस का रुख बेहद सख्त रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। यह भी पढ़ें: पटना में डबल मर्डर, सड़क किनारे मिले दोनों के शव, अपराधियों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में नशे के बढ़ते प्रभाव पर लगाम लगेगी। साथ ही पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि ऐसे नशा तस्करों का सामाजिक बहिष्कार करें और उनकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। गौरतलब है कि जहानाबाद में सुखा नशा की लत बच्चों और नौजवानों में तेजी से बढ़ रही है, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ रहा है। पुलिस और प्रशासन इस दिशा में लगातार गंभीरता से प्रयासरत है। यह भी पढ़ें इस तेज गेंदबाज का करियर हो सकता है खत्म, मैदान से… Jun 26, 2025 Dna Of Four Suspects Sent For Testing In Case Of Molestation… May 1, 2025 Source link Like0 Dislike0 28649000cookie-checkIntensive Anti Drug Campaign Jehanabad 8 Arrested Smack Liquor Seized – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.