International Film Festival: Himachali Cinema Can Emerge By Making Films On Local Subjects, Artists Gave Sugge – Amar Ujala Hindi News Live

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान अभिनेता संजय मिश्रा, राजेश जैस सहित अन्य।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचली सिनेमा तब तक नहीं उभर सकता, जब तक यहां के स्थानीय विषयों पर फिल्में नहीं बनेंगी। हिमाचल को चाहिए कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता का सही ढंग से इस्तेमाल करते हुए स्थानीय विषयों पर फिल्में बनाएं। इसके लिए प्रदेश सरकार को भी सहयोग करने की जरूरत है। यह सुझाव मंडी में कला एंटरटेनमेंट के बैनर तले चल रहे चार दिवसीय हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मुंबई से आए कलाकारों ने दिए।
फिल्म अभिनेता राजेश जैस ने फिल्म फेस्टिवल के दौरान मीडिया से कहा कि बहुत से राज्यों ने स्थानीय विषयों पर फिल्में बनाईं। उन्हें लोगों ने पसंद किया। यदि हिमाचल किसी मुंबई की फिल्मों को कॉपी करके फिल्में बनाएगा तो उसे लोग क्यों देखेंगे और पसंद करेंगे। जब लोगों को हिमाचल के स्थानीय विषयों पर फिल्में देखने को मिलेंगी तो उसमें लोगों की ज्यादा रुचि होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग यहां के स्थानीय विषयों पर बड़े ही अच्छे ढंग से पर्दे पर प्रस्तुत कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें यहां के हर स्थानीय विषय की गहराई से समझ है। हिमाचल के पास सुंदरता के लिहाज से कोई कमी नहीं है। दूसरे राज्यों ने अपने पास मौजूद संसाधनों को आज इस तरह से प्रस्तुत किया है कि वहां पर न सिर्फ देश के बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं। ऐसा ही कुछ हिमाचल प्रदेश को भी करना चाहिए।

Comments are closed.